आजमगढ़: क्रान्तिकारी का ऐलान ईंट का जवाब पत्थर से देंगे

Youth India Times
By -
0

कहा नहीं देंगे सरकार को अपनी जमीन, खून बहाने को भी तैयार
इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के नाम पर किसानों की जमीन अधिग्रहण करने का मामला

आजमगढ़। प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के गदनपुर हिच्छनपट्टी के 7 गावों की जमीन को इंटनरेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए अधिग्रहित किये जाने का विरोध करते हुए किसानों ने आज प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों से बिना पूछे जमीन का अधिग्रहण शुरू कर दिया। सरकार किसानों को बेघर करने पर उतारू है लेकिन हम अपनी जमीन नहीं देंगे।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश कार्यकारी सदस्य लालजीत क्रांतिकारी ने कहा कि जमीन मालिकों को बिना कोई सूचना दिये ही शासन प्रशासन के लोग जमीन को अधिग्रहित करने की प्रक्रिया शुरू कर दिये, यह हमें मंजूर नहीं है। सरकार 7 गांवों के करीब 700 से अधिक किसानों को बेघर करने पर उतारू है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हम किसान सरकार को ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार हैं। हम खून बहा देंगे लेकिन अपनी जमीन कभी नहीं देंगे। प्रदर्शन में उपस्थित किसानों ने सर्वसम्मति से अपनी जमीन सरकार को देने से मना कर दिया, उन्होंने कहा कि इसके लिए भले ही हमें अपनी जान गंवानी पड़े। शासन प्रशासन के लोग गदनपुर हिच्छनपट्टी, कुंवा देवचंद पट्टी, कंधरापुर, मधुबन, बलदेव मंदुरी, साँती सऊरा आदि गांव मंे अधिग्रहण करने के लिए यहां के किसानों को परेशान कर रहे हैं। इस अवसर पर अरुण, विजय, रमाकांत, गोविंद, विकास, शिव प्रसाद राय, दीपक राय, मुन्ना कुमार, नरोत्तम यादव, विजय कुमार प्रधान, विजय यादव, मूरत यादव पूर्व प्रधान, राम लवट, सर्वेश यादव, गोलू, गुड्डू प्रजापति सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)