आजमगढ़: पुलिसिया उत्पीड़न को लेकर सीएम से लगाई गुहार
By -Youth India Times
Thursday, September 08, 20221 minute read
0
विपक्षी के शह पर पुलिस पर उत्पीड़न एवं फर्जी मुकदमा दर्ज कर परेशान करने का आरोप रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर कस्बे के पुरानी बस्ती मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस पर विपक्षी के शह पर उत्पीड़न एवं फर्जी मुकदमा दर्ज कर परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री समेत पुलिस उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेज कर मामले की जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। मुबारकपुर कस्बे के पुरानी बस्ती निवासी पीड़ित उमर फैसल ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि स्थानीय नूरपुर बुतात (रोडवेज) स्थित एक पेट्रोल पंप पिछले सात साल से प्रबंधक पद पर कार्यरत व्यक्ति ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए उसे नौकरी से निकाल दिया। इसके बाद भी वह पीड़ित को जान से मारने व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। उसने आरोप लगाया है कि विपक्षी ने पैसे के बल पर मेरे भाई सलीम को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कराते हुए भाई को जेल भेजवा दिया। यही नहीं पुलिस की मदद से मेरे व मेरे परिवार का उत्पीड़न व शोषण किया जा रहा है। पुलिस के भय से पीड़ित परिवार घर छोड़कर अन्यत्र रहने को विवश हो गया है। पीड़ित ने इस मामले की जांच कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।