जानिए आज और कल उप्र में क्या होगा मौसम का हाल
By -
Sunday, September 25, 2022
0
लखनऊ। यूपी के कई जिलों में पांच दिनों से हो रही बारिश आज भी शाम तक जारी रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का दौर आज शाम तक जारी रह सकता है, लेकिन स्थिति बाकी दिनों जैसी नहीं रहेगी। रविवार शाम तक रुक-रुककर मध्यम से तेज बारिश हो सकती है, लेकिन देर रात से मौसम साफ होने लगेगा। सोमवार सुबह से मौसम पूरी तरह से साफ होने की उम्मीद है। 28 सितंबर तक एक-दो स्थानों पर स्थानीय मौसमी सिस्टम के चलते छुटपुट बारिश हो सकती है।
Tags: