जानिए आज और कल उप्र में क्या होगा मौसम का हाल

Youth India Times
By -
1 minute read
0

लखनऊ। यूपी के कई जिलों में पांच दिनों से हो रही बारिश आज भी शाम तक जारी रहने की उम्‍मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का दौर आज शाम तक जारी रह सकता है, लेकिन स्थिति बाकी दिनों जैसी नहीं रहेगी। रविवार शाम तक रुक-रुककर मध्यम से तेज बारिश हो सकती है, लेकिन देर रात से मौसम साफ होने लगेगा। सोमवार सुबह से मौसम पूरी तरह से साफ होने की उम्मीद है। 28 सितंबर तक एक-दो स्थानों पर स्थानीय मौसमी सिस्टम के चलते छुटपुट बारिश हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ.एन सुभाष के अनुसार शनिवार को मेरठ में सुबह 8.30 बजे तक 28.5 मिमी और शाम 5.30 बजे तक 5.8 मिमी बारिश हुई। बीते 36 घंटे में मेरठ शहर में 34.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। मोदीपुरम क्षेत्र में सुबह 8.30 बजे 14 मिमी बारिश हुई। डॉ.सुभाष के अनुसार आज एक-दो बार बारिश हो सकती है। दिन का तापमान 28 और रात का 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 34 रहा जो अच्छी श्रेणी में है। मेरठ शहर में 136 मिमी सामान्य बारिश के सापेक्ष 192.6 मिमी बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग ने अनुमान अनुमान है कि 24 से 26 सितम्‍बर के बीच उत्‍तर प्रदेश, हिमाचल और उत्तराखंड में गरज के साथ कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिर सकती है। 24 और 25 सितंबर को पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और उत्तराखंड मध्‍यम से भारी बारिश तक की संभावना है। विभाग के मुताबिक लगातार बारिश के लिए अरब सागर से आद्र हवाएं यानी म्याॅयशचर के पछुआ हवाएं काफी मददगार साबित हो रही हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025