आजमगढ़: विधायक के हाथों टेबलेट पाकर छात्राओं के खिले चेहरे

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-एस चतुर्वेदी
आज़मगढ़। मेंहनगर क्षेत्र के सिंहपुर स्थित माँ धनावता महाविद्यालय के सभागार में शुक्रवार को एमए अंतिम वर्ष के छात्र व छात्राओं को निःशुल्क टेबलेट वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारीं क्षेत्रीय विधायक पूजा सरोज के हाथों टेबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
इस दौरान उपस्थित छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए विधायक पूजा सरोज ने कहा कि आज के युग में शिक्षा के लिए लैपटॉप टेबलेट आदि अत्यंत आवश्यक हैं। आप सभी मेहनत व लगन से पढ़ें सबको बारी -बारी से ये उपयोगी सामान वितरित किया जाएंगे। आवश्यकता पड़ी तो मैं अपने विधायक निधि से वितरित करुँगी। विशिष्ट अतिथि बरिष्ठ सपा नेता व पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव ने उपस्थित छात्राओं से कहा कि अंधकार को दूर करने के लिए जैसे प्रकाश की जरूरत होती है, ठीक उसी प्रकार वर्तमान समय में शिक्षा के लिए लैपटॉप- टेबलेट की जरूरत है। वहीं पर्यावरण को सन्तुलन बनाए रखने के लिए पेड़- पौधे मनुष्य के जीवन के लिए बहुत आवश्यक हैं। पौधों से ही आक्सीजन की पूर्ति होती हैं। आने वाली पीढ़ियों को बचाने के लिए प्रत्येक मनुष्यों को पौधे अवश्य लगाना चाहिए। आज पौधों की कमी से आक्सीजन की कमी हुई है। ऐसा संकल्प लें कि पौधे लगाएं व उसका संरक्षण करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ० रामधनी राम यादव व संचालन सेवानिवृत्त शंकर यादव ने किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख डॉ० कैलाश यादव सहित तमाम छात्र- छात्रायें उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)