आजमगढ़: दबंग प्रधान के भाईयों ने दी स्कूल प्रबंधक को धमकी, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0


भयभीत प्रबंधक ने थाने में दी लिखित तहरीर
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। स्कूल के बाहर खड़े वाहन को रास्ते से हटाने को लेकर हो रही कहासुनी के दौरान मौके पर बीच बचाव करने पहुंचे स्कूल प्रबंधक को गांव के प्रधान व उनके भाईयों वह समर्थकों द्वारा हाथापाई किए जाने के साथ ही जानमाल की धमकी दी गई। दबंग ग्राम प्रधान व उनके लोगों द्वारा दी गई धमकी से भयभीत प्रबंधक ने खुद के सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मुकामी थाने में नामजद तहरीर दी है। मामला क्षेत्र के चमावां ग्राम पंचायत क्षेत्र का का बताया गया है।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फदगुदिया निवासी साद आजम क्षेत्र के प्रतिष्ठित नीजी विद्यालयों में शामिल हेरा पब्लिक स्कूल का संचालन करते हैं। उनका आरोप है कि उनके स्कूल के बच्चों को ढोने वाला वाहन स्कूल के सामने सड़क की पटरी पर एक तरफ खड़ा था। उसी रास्ते चमावां ग्राम प्रधान महताब आलम के भाई आफताब आलम पुत्र तौकीर अपने क्रेटा वाहन से करीब तीन बजे आए और हार्न बजाने लगे । यह देख स्कूल वाहन चालक का यह कहना कि हार्न क्यों बजा रहे हैं तत्काल वाहन हटा रहा हूं। चालक की यह बात प्रधान के भाई आफताब को नागवार लगी और वह गाली गलौज देने लगे। शोर सुनकर प्रबंधक साद आजम भी मौके पर आ गए। प्रबंधक के आते ही कार चालक आफताब पुनः गाली देते हुए अपने प्रधान भाई सहित अन्य को मौके पर बुला लिए। विवाद की जानकारी पाकर मौके पर आए लोगों ने बगैर पूरी बात समझे प्रबंधक को गाली देते हुए हाथापाई करने लगे। प्रबंधक ने घटना के बाबत फोन द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। पुलिस के आने पहले दबंग प्रधान समर्थकों सहित मौके से फरार हो गए। दबंग प्रधान के भाई व समर्थकों की धमकी से भयभीत स्कूल प्रबंधक ने कभी भी कोई घटना दबंगो द्वारा किए जाने की आशंका जताते हुए मुकामी कोतवाली में लिखित तहरीर दी है। प्रबंधक साद आजम ने यह भी आरोप लगाया है कि विवाद करने वालो में धार्मिक उन्माद फैलाने वाले उमर और इब्राहिम भी थे। प्रबंधक की तहरीर पर दबंग प्रधान सहित भाई समर्थको के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)