देखते ही अधिकारी और कर्मचारियों के बंधी घिग्घी लखनऊ। आप पैदल कहीं जा रहे हों और अचानक से कहीं से निकलकर आपके आगे कोई जहरीला जीव आ जाए तो क्या होगा। देखते सिट्टी बिट्टी गुल हो जाएगी। अगर कहीं सांप दिख जाए तो पूरा शरीर ही ढीला पड़ जाएगा। कुछ ऐसा ही नजारा यूपी के लखनऊ स्थित सचिवालय में देखने को मिला है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। दरअसल सरोजनी नायडू मार्ग स्थित योजना भवन में सोमवार को काला सांप देखकर उधर से गुजर रहे अफसर-कर्मचारी हड़बड़ा गए। एक कर्मचारी ने हिम्मत दिखाते हुए सांप का वीडियो बनाया तो कुछ ही देर में वाट्सअप पर वायरल हो गया। योजना भवन में नियोजन विभाग, एनआईसी समेत कई महत्वपूर्ण दफ्तर हैं। कई आईएएस अधिकारियों का भी यहां कार्यालय है। वीडियो में सांप सीढ़ी के किनारे से निकलकर आया। फिर सीढ़ियों पर रेंगता हुआ नीचे चला गया। वीडियो में एक अधिकारी और कर्मचारी के बीच का संवाद भी सुनाई पड़ रहा है। अधिकारी अपने मातहत से पूछ रहे हैं कि नीचे की ओर बिल्डिंग में क्या है। जवाब में वह बता रहे हैं कि बेसमेंट में कबाड़ रखा है जहां सांप के छिपने के लिए काफी जगह है। नियोजन विभाग में वन ट्रिलियन इकनामी की योजना व सतत विकास के लक्ष्य जैसी योजना से जुड़े अधिकारी बैठते हैं। छह मंजिला इस भवन अंदर से काफी खूबसूरत है। यहां सरकारी योजना, नीतियां, कार्यक्रम आदि पर काम होता है। यह भवन सचिवालय का हिस्सा है। इसी में मुख्यमंत्री का भी कक्ष है। लेकिन मुख्यमंत्री इस कक्ष का इस्तेमाल नहीं करते। लोकसभा व विधानसभा चुनाव के वक्त तैयारियां के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग बैठकें भी करता है।