बसपा के पूर्व एमएलसी अब्दुल हन्नान का होगा डीएनए टेस्ट, जानिए पूरा मामला

Youth India Times
By -
0

हरदोई। लखनऊ की फेमिली कोर्ट ने बसपा के पूर्व एमएलसी अब्दुल हन्नान का डीएनए टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए 22 सितंबर को उन्हें सीएमओ लखनऊ के यहां हाजिर होने को कहा गया है।
पूर्व एमएलसी अब्दुल हन्नान की कथित पत्नी संडीला निवासी डॉ. समन किदवई ने बताया कि उनकी शादी 14 जुलाई 2009 को अब्दुल हन्नान के साथ हुई थी। उनसे 2011 में बेटा पैदा हुआ। इसके एक साल बाद अब्दुल हन्नान ने उन्हें छोड़ दिया। उन्होंने अपने पति से बात करने की बहुत कोशिश की पर उन्होंने साफ कह दिया कि न तो वह उन्हें जानते हैं और ही उनके बेटे को।
उन्होंने 2018 में उन्हें नोटिस देते हुए कहा कि बेटे के पिता के नाम की जगह उनके नाम का इस्तेमाल कतई न किया जाए। इस पर डॉ. समन किदवई ने कहा कि जन्म प्रमाणपत्र, स्कूल व पासपोर्ट आदि सभी जगह बेटे की वल्दियत में उन्हीं का नाम है, जिसे हटाना संभव नहीं है। विवाद बढ़ने पर डॉ. समन ने लखनऊ की फेमिली कोर्ट में एक याचिका दायर की जहां एक हजार रुपए गुजारा भत्ता दिया जाना तय हुआ लेकिन उन्हें गुजारा भत्ता कभी नहीं मिला। इस बीच अब्दुल हन्नान आपत्ति दर्ज कराते रहे और बेटा मानने से इनकार करते रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)