गांव के ही पंचायत भवन के बगल में शव मिलने से तरह तरह की चर्चा तीन वर्ष पूर्व कुंए में कूदी थी मीरा, तब हुई थी दूधमुंहे पुत्र की मौत रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह लल्ला आजमगढ़। एक दिन पूर्व मायके से ससुराल के लिए चली 32 वर्षीय महिला का शव बुधवार की सुबह अपने गांव में पंचायत भवन के बगल में देखे जाने से हड़कंप मच गया। घटना क्षेत्र के रीवां बभनगावां गांव की बताई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रीवा बभंनगावा गांव निवासी अवधेश सरोज की 32 वर्षीय पत्नी मीरा देवी की मानसिक हालत पिछले कुछ समय से खराब थी। एक सप्ताह पूर्व वह क्षेत्र के रानीपुर ठोठिया गांव स्थित अपने मायके गई हुई थी। मंगलवार की सुबह वह मायके से ससुराल के लिए चली लेकिन घर नहीं पहुंची। इसकी जानकारी पाकर मायके और ससुराल वालों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। बुधवार की सुबह मीरा का शव गांव में स्थित पंचायत भवन के बगल में पड़ा देख लोग हैरान रह गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका के पति अवधेश सरोज के अनुसार इसके पूर्व में 7 सितंबर 2019 को वह अपने एक वर्षीय पुत्र पुलकित को लेकर घर के सामने स्थित कुएं में कूद गई थी।उस दौरान गांव वालों की मदद से मीरा को तो बचा लिया गया लेकिन उसके दूधमुंहे पुत्र पुलकित को बचाया नहीं जा सका। मृतका के आठ साल का एक पुत्र हर्षित बताया गया है।