एआरटीओ ऑफिस कैंपस में पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश

Youth India Times
By -
0

संतकबीरनगर। यूपी के संतकबीरनगर के एआरटीओ ऑफिस के कैंपस में एक युवक की लाश नीम के पेड़ से लटकती मिली। युवक फोटोकॉपी की एक दुकान पर काम करता था। सुबह टहलने निकले लोगों ने उसकी लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया। युवक की पहचान पटखौली गांव निवासी संतोष यादव (25) पुत्र संतबली के रूप में हुई है। वह फोटोकॉपी की एक दुकान पर काम करता था। युवक ने आत्महत्या की है या हत्या यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है पोस्घ्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस बारे में कुछ बताया जा सकेगा। उधर, एआरटीओ ऑफिस में इस तरह पेड़ से लटकती लाश मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। ऑफिस में आने वाला हर शख्स हैरान है। लोग युवक के यहां आने और इस तरह मरे पाए जाने को लेेकर चर्चाएं कर रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)