अनिल राजभर का तंज- ओपी राजभर की छड़ी खोज रही सहारा, उनके लिए भाजपा..
By -
Sunday, September 04, 2022
0
वाराणसी। यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने वाराणसी में एक बयान देते हुए शनिवार को ओपी राजभर पर तंज कसा। समाजवादी पार्टी से दूरी बना चुके सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के लिए अनील राजभर ने कहा कि भाजपा में कोई वैकेंसी नहीं है। उन्होंने कहा कि ओपी राजभर की छड़ी अब सहारा खोज रही है। उनके पास कोई काम बचा नहीं है। लेकिन उनके लिए बीजेपी में कोई वैकेंसी नहीं है।
Tags: