रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। निजामाबाद थाने की पुलिस ने शादी के झांसे में आकर पिछले पांच वर्षों से शारीरिक शोषण का शिकार हुई युवती द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मामले में विवेचना के दौरान प्रकाश में आई महिला को गिरफ्तार किया है। दुष्कर्म पीड़ित युवती ने बीते 5 अगस्त को निजामाबाद थाने में सरायमीर थाना क्षेत्र के खानकाह निवासी राजू पुत्र संतलाल के खिलाफ शादी का झांसा देकर पिछले 5 वर्षों से यौन शोषण का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई इस मामले की विवेचना के दौरान निजामाबाद थाना क्षेत्र के निजामुद्दीन पुर ग्राम निवासी पार्वती देवी पत्नी संतलाल का नाम प्रकाश में आया। शनिवार को पुलिस इंस्पेक्टर अशोकदत्त त्रिपाठी ने प्रकाश में आई अभियुक्ता पार्वती देवी को परसहां मोड़ के समीप गिरफ्तार कर लिया।