आजमगढ़: शासन द्वारा की जा रही शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की अनदेखी-मुजतबा

Youth India Times
By -
0

पुरानी पेंशन बहाली सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना
आजमगढ़। पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षक पदों पर पदोन्नति, अवकाश, नकदीकरण, चिकित्सीय सुविधा देने आदि 13 सूत्री मांगों को लेकर उप्र माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के बैनर तले संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया। इस धरने में आजमगढ़ मण्डल के तीनों जनपदों के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने अपनी एकता एवं जागरूकता का प्रदर्शन किया। इस दौरान उप्र माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन द्वारा अपनी मांगों का ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेन्द्र कुमार सिंह को सौंपा गया।

इस अवसर पर प्रान्तीय अध्यक्ष मुजतबा हुसैन ने कहा कि शासन द्वारा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की अनदेखी के कारण धरना का आयोजन किया गया। शासन द्वारा लोकतंत्र व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है और संगठनों को अप्रासंगिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। हमें अपने को संगठित रखने की आवश्यकता है और संगठित होकर कठोर संघर्ष करने की तरफ बढ़ाना है। हमारे संघर्ष के अगले चरण में 19 अक्टूबर 2022 को शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय 18 पार्क रोड पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है। अध्यक्ष द्वारा सभी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आहवान किया गया।
धरने में आजमगढ़ जनपद के अध्यक्ष बलवन्त सिंह, जिला मंत्री इन्द्रसेन सिंह, बलिया के जिलाध्यक्ष श्यामसुन्दर उपाध्याय, जिला मंत्री संजय कुमार सिंह, मऊ जनपद के जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय, जिला मंत्री भूपेन्द्र सिंह के अतिरिक्त संगठन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, प्रान्तीय संरक्षक लल्लन सिंह, प्रान्तीय मंत्री बलवन्त पाण्डेय, संगठन मंत्री मुश्ताक अहमद, सुनील कुमार सिंह प्रान्तीय मीडिया प्रवक्ता, सुशील कुमार सिंह, अमित सिंह, आजाद सिंह, रोशन सिंह, अशोक सिंह पूर्व अध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद राय एवं संचालन इन्द्रसेन सिंह ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)