अखिलेश यादव को लेकर ये क्या बोल गईं मायावती
By -
Thursday, September 29, 2022
0
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर करारा हमला करते हुए कहा है कि वे अंबेडकरवादी होने का ढोंग कर रहे हैं। उनका यह प्रेम मात्र छलावा है। उनका दलित प्रेम मुंह में राम बगल में छूरी जैसा है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा है कि समाजवादी पार्टी द्वारा अपने चाल, चरित्र, चेहरा को ‘अंबेडकरवादी’ दिखाने का प्रयास वैसा ही ढोंग, नाटक व छलावा है जैसा कि वोटों के स्वार्थ की खातिर अन्य पार्टियां अक्सर ऐसा करती रहती हैं। इनका दलित व पिछड़ा वर्ग प्रेम मुंह में राम बगल में छूरी को ही चरितार्थ करता है।
Tags: