एंबुलेंस में गूँजी किलकारी बेटे ने खोली आँखे

Youth India Times
By -
0

प्रयागराज। प्रयागराज के सी एच सी चाका में तैनात 102 एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ के चलते बीच रास्ते में प्रसूता का प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों पूर्णतया स्वस्थ हैं। नैनी थाना क्षेत्र के बसवार गांव निवासी शिव अवतार की पत्नी रमा देवी को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने सी एच सी चाका में तैनात 102 एंबुलेंस को सूचना दी, सूचना मिलते ही एंबुलेंस के ईएमटी जय प्रकाश, चालक अरविंद कुमार एंबुलेंस लेकर पीड़िता के घर पहुंचे और उसे गाड़ी में शिफ्ट कर सी एच सी चाका के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही प्रसूता को असहनीय पीड़ा हुई तो रास्ते में ही गाड़ी रोक कर आशा माधुरी की मदद से प्रसव कराया गया। बाद में स्वस्थ दोनों जच्चा बच्चा को सी एच सी चाका में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों पूर्णतया स्वस्थ्य बताए गए हैं। एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ की चर्चा इन दिनों क्षेत्र में की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)