आजमगढ़: पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षकों ने भरी हुंकार
By -Youth India Times
Tuesday, September 20, 20222 minute read
0
भीख नहीं सरकार से मांग रहे हैं अपना हक-सुरेन्द्र सिंह
आजमगढ़।आजमगढ़। पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को बीएसए कार्यालय परिसर में धरना दिया। धरना के दौरान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन बीएसए को सौंपा गया। जिसमे पुरानी पेंशन बहाली सहित विभागीय समस्याआेंं, कार्यालय में व्याप्त भष्टाचार को लेकर भी सवाल खड़े किए। धरनारत शिक्षकों के एक स्वर में नारा दिया कि पुरानी पेंशन हक है हमारा-लेकर रहेंगे की आवाज से पूरा परिसर गूंज उठा। अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामप्यारे यादव व संचालन जितेन्द्र कुमार राय ने किया।
धरने को संबोधित करते हुए पूर्व प्रांतीय महामंत्री वेदपाल सिंह ने जैसे ही जुल्मी कितना जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से, जर्रा-जर्रा गूंज रहा है पुरानी पेंशन के नारों से का उद्घोष किया। उन्होंने आगे कहाकि यह कितनी विडम्बना है कि कानून बनाने वाले स्वयं पुरानी पेंशन प्राप्त कर मध्यमवर्गीय जीवनयापन करने वालों से पुरानी पेंशन छीन लिए। व्यवस्था का ऐसा दोहरा चेहर कभी नहीं देखा गया। पुरानी पेंशन बहाली तक हम मुखर रहेंगे और इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष होगा।
जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहाकि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है, जिसे छिनकर सत्ताधारी पार्टियां गरीबों की सरकार कहलाने की ढ़ोंग रचती हैं। एनपीएस की धनराशि शिक्षकों, कर्मचारियों के वेतन से काटकर बड़े पूंजीपतियों की झोली भरने का कार्य कर रही है।धरने में रामबचन यादव, राजेश सिंह पल्हनी, यशवंत सिंह पल्हनी, रामप्रकाश यादव, अनिल सिंह, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, अवधराज सिंह, हरेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, केदार वर्मा, संतोष राय, मंजूलता राय, राकेश सिंह, अजय सिंह, श्याम प्यारे यादव, सुरेश सिंह, शोभनाथ, अजय सिंह, जितेन्द्र स्वर्णकार, प्रेमनरायन सिंह, अमित राय, श्रीप्रकाश चौबे, कमलेश यादव, आलोक सिंह, साधोराम यादव, आयशा खान, सुनीता सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, रामजनम यादव, जशवंत सिंह, वकील मौर्य, पुरन्दर यादव, बृजबिहारी, प्रदीप राय, जयशंकर सिंह, रामनिवास यादव, कृपाशंकर हरिप्रसाद सिंह, राजेश त्रिपाठी सहित भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।