आजमगढ़: वीडियो! संवेदनशील जगहों की हो रही ड्रोन कैमरे से निगरानी-एसपी
By -Youth India Times
Monday, September 12, 2022
0
जनपद में भ्रमणशील है दंगा नियंत्रक बल रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। वाराणसी जनपद में स्थित ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर सोमवार को न्यायालय द्वारा सुनाए जाने वाले फैसले के मद्देनजर जनपद का पुलिस महकमा भी हाई एलर्ट मोड पर है। इसके लिए संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर पुलिस बल तैनात किए गए हैं साथ ही स्थानीय खुफिया इकाई को भी सादे वेश में सार्वजनिक स्थानों पर तैनात किया गया है।
सुरक्षा बंदोबस्त के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि जनपद में दंगा नियंत्रण बल की आठ कंपनियों को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है। साथ ही पुलिस की डायल 112 सेवा को भी सतर्कता के साथ क्षेत्र भ्रमण करने को कहा गया है। इसके साथ ही मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस बल की मौजूदगी के साथ ही ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जा रही है। जनमानस की सुरक्षा के लिए पुलिस बल पूरी तरह तैयार है। ऐसे मौकों पर अराजक तत्व अपने मंसूबे में सफल ना हो सके इसके लिए स्थानीय खुफिया इकाई को भी सार्वजनिक स्थानों के साथ ही अन्य जगहों पर सादे वेश में तैनात किया गया है। अराजक तत्वों पर भी बारीकी से नजर रखी जा रही है। ऐसे में जन भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं सर्किल के क्षेत्राधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।