घूस लेने का आरोप जांच में सही निकलने के बाद की कार्रवाई आजमगढ़। मेंहनगर तहसील के घटिया गांव के राजस्व निरीक्षक को घूस लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। घटिया गांव निवासी त्रिभुवन चौहान ने डीएम से शिकायत की थी कि उनके गांव के राजस्व निरीक्षक राजदेव राम एसडीएम न्यायालय में योजित तीन पत्रावलियों के एवज में 30 हजार की घूस मांग रहे। डीएम के निर्देश पर एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने तहसीलदार सदर न्यायिक से इसकी जांच कराई गई। तहसीलदार सदर न्यायिक द्वारा उपलब्ध कराई जांच आख्या में राजस्व निरीक्षक द्वारा रिश्वत मांगने के बात की पुष्टि हुई। तब एडीएम प्रशासन द्वारा डीएम को पत्र भेजकर राजस्व निरीक्षक के निलंबन की संस्तुति की गई। जिस पर डीएम विशाल भारद्वाज ने राजस्व निरीक्षक राजदेव राम का निलंबित करते हुए एसडीएम कार्यालय तहसील सदर से संबद्घ करते हुए एसडीएम सदर को जांच अधिकारी नामित कर जांच आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।