आजमगढ़: डीएम विशाल भारद्वाज ने अधिकारी को किया कार्यमुक्त
By -Youth India Times
Tuesday, September 20, 2022
0
महीनों पूर्व हुए स्थानांतरण के बावजूद अपनी कुर्सी पर जमे थे अधिकारी आजमगढ़। महीनों पूर्व हुए स्थानांतरण के बावजूद अपनी कुर्सी पर जमे अधिकारी को जिलाधिकारी ने अंततः कार्यमुक्त कर स्थानांतरित जनपद में योगदान देने का निर्देश दिया। मंगलवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अपने एक आदेश में उपायुक्त स्वतः रोजगार आजमगढ़ के पद पर तैनात मिथिलेश तिवारी जिनका स्थानांतरण 30 जून 2022 को शासन द्वारा जनपद महोबा के लिए कर दिया गया था फिर भी वह अपने पद पर जमे हुए थे। महोबा के जिलाधिकारी द्वारा अपने पत्र दिनांक 5 सितंबर 2022 द्वारा संबंध में जिलाधकारी आजमगढ़ को पत्र लिखा गया जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने आज अपराह्न मिथिलेश तिवारी को कार्य मुक्त करते हुए उनके मूल पद उपायुक्त स्वतः रोजगार का प्रभार संजय कुमार सिंह जिला विकास अधिकारी एवं उपायुक्त श्रम रोजगार का अतिरिक्त प्रभार कुमुदेन्द्र कलाकार सिंह परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण आजमगढ़ को हस्तगत कराते हुए अपने योगदान की सूचना तुरन्त जिलाधकारी, मुख्य विकास अधिकारी जनपद महोबा को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।