आजमगढ़: नवागत एसडीएम ने राजस्व कर्मियों संग की बैठक,दिए निर्देश

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट - एस चतुर्वेदी
आजमगढ़। मेंहनगर तहसील के नवागत उपजिलाधिकारी सन्त रंजन ने तहसील सभागार में राजस्व निरीक्षकों व लेखपालों के साथ की गई पहली बैठक में सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देकर जनसमस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण की बात कही। बैठक में उपस्थित राजस्व कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सत्यापन व अंकन के कार्य को मेहनत व लगन के साथ शत प्रतिशत तेजी के साथ कराएं। कहीं किसी प्रकार की समस्या आए तो हमें अवश्य अवगत कराएं। साथ ही आईजीआरएस व समाधान दिवसों में लंबित संदर्भाे का गुणवत्तापूर्ण स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण करने का निर्देश दिया। श्री रंजन ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं से सम्बंधित कार्यक्रम है। इसके प्रति शिथिलता या उदासीनता किसी भी दशा में क्षम्य नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के आधार पर मतदाताओं को आधार कार्ड से लिंक कराने में पूर्ण सहयोग करें और मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ से बराबर जानकारी प्राप्त करते रहें।इस दौरान नायब तहसीलदार शैलेंद्र चंद सिंह, राजस्व निरीक्षक राम सिंह, चन्द्रिका प्रसाद, शिवबदन शास्त्री, लेखपाल विपिन पांडेय, सत्येंद्र दीक्षित, राकेश कनौजिया, जितेंद्र सिंह, कुंजन यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)