आजमगढ़ : एटीएम फ्राड व गिरोह बनाकर अपराध करने वाले तीन अपराधियों की खोली गयी हिस्ट्रीशीट
By -Youth India Times
Sunday, September 18, 2022
0
अब तक जिले के 200 अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोल चुकी है पुलिस रिपोर्ट- वेद प्रकाश सिंह आजमगढ़। जनपद में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत हिस्ट्रीशीट खोलने, गुण्डा एक्ट में कार्यवाही, गैंग पंजीकरण की कार्यवाही प्रचलित है। इस सत्र में जनपद की पुलिस द्वारा अभ्यस्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कुल 243 दिनों में 202 अभ्यस्थ अपराधियों के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा शनिवार को एटीएम फ्राड व गिरोह बनाकर अपराध करने वाले तीन अपराधियों के आपराधिक क्रिया-कलापों पर सतत निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है उनमें का विवरण निम्नवत है गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के भोपालपुर उमरीकला ग्राम निवासी सत्येंद्र कुमार पुत्र रामसुहाग, राहुल कुमार पुत्र स्व० हरिवंश तथा कृष्णानन्द सिंह ऊर्फ विक्की सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह शामिल हैं। इनके विरूद्ध जनपद व वाराणसी में कुल 14 अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं। पुलिस रिकार्ड के अनुसार जिले में थानावार चिन्हित किए गए अपराधियों के विरुद्ध खोली गई हिस्ट्रीशीट में थाना जीयनपुर से 32, थाना बरदह से 15, थाना गम्भीरपुर से 14, थाना निजामाबाद से 13, थाना देवगांव से 13, थाना तरवां से 12, थाना रानी की सराय से 11, थाना मुबारकपुर से 11, थाना फूलपुर से 09, थाना सिधारी से 08, थाना दीदारगंज से 08, थाना पवई से 08, थाना जहानागंज से 07, थाना रौनापार से 07,थाना मेंहनगर से 07, थाना बिलरियागंज से 06, थाना मेहनाजपुर से 04, थाना अहरौला से 04, थाना सरायमीर से 04, थाना महराजगंज से 03, थाना अतरौलिया से 02, थाना तहबरपुर से 02, थाना नगर कोतवाली से 01 तथा थाना कप्तानगंज से 01 अपराधी शामिल हैं।