आजमगढ़: तकनीकि शिक्षा को बढावा दे रही योगी सरकार-अखिलेश मिश्र
By -Youth India Times
Sunday, September 11, 2022
0
समेंदा स्थित ओंकार प्राइवेट आईटीआई कालेज में वितरित हुआ 37 टेबलेट आजमगढ़। मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी नीतियों के तहत तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य को साकार करने हेतु समेदा स्थित ओंकार प्राइवेट आईटीआई कालेज में टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्र गुड्डू व विशिष्ट अतिथि जिलामंत्री भाजपा अभिषेक सिंह, भाजयुमो जिला-महामंत्री श्रीकृष्ण किशन व पवन सिंह नीलकंठ ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद अतिथिगण द्वारा 37 छात्रों को टेबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अखिलेश मिश्र गुड्डू ने कहाकि नि:शुल्क टैबलेट वितरण सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच से आज के इस परिवेश में गांव गरीब का बच्चा भी डिजिटल से दूर न हो, इसके लिए टैबलेट, लैपटॉप, स्मार्ट फोन मुहैया कराए जा रहे हैं। टैबलेट मिलने के बाद आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। आप हमेशा अपने कार्य के प्रति जागरूक रहें। साथ ही युवाओं को चाहिए कि हमेशा अपनी रुचि के अनुसार लक्ष्य तैयार करें। उन्होंने कहाकि टेबलेट का सदुपयोग करेंगे तो दुनिया की सभी जानकारी एक क्लिक में आपके पास उपलब्ध हो जाएगी वहीं अगर इसका दुरूपयोग किया जाएगा तो यह आपको अपने लक्ष्य से भटका देगा। तकनीकि शिक्षा में टेबलेट सबसे कारगर हथियार साबित होगा, जिसे बढ़ावा देने का काम भाजपा सरकार कर रही है। किशन सिंह ने बताया कि तकनीकि शिक्षा को बढ़ावा देने में टेबलेट बच्चों के कारगर साबित होगा। उन्होंने इसका सही दिशा में प्रयोग करने की बात कही। आंगतुकों के प्रति आभार जताते हुए प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने छात्रों से कहाकि आज के परिवेश में गतिशील रहकर ही हम अपने क्षेत्र में बड़ा काम कर सकते है, ऐसे इस योजना की जितनी भी तारिफ की जाए कम है। अध्यक्षता प्रेम नारायण सिंह व संचालन राम चरण गौतम जी ने किया। इस अवसर पर राजेंद्र गिरी, विद्या सागर गौतम, प्रकाश यादव प्रधान, विजय यादव, यशवंत अजय गोंड आदि सहित शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहे।