धरने पर बैठे सपा विधायक, बोले- 'भाजपा के इशारे पर हमारा फोन नहीं उठा रहा थानाध्यक्ष
By -
Sunday, September 04, 2022
0
चंदौली। चंदौली के पीडीडीयू नगर में नाराज होकर विधायक धरने पर बैठ गए। बलुआ थानाध्यक्ष को बार बार फोन करने के बाद भी जवाब न देने से नाराज होकर शुक्रवार की देर रत सकलडीहा से सपा विधायक प्रभु नारायण यादव थाना परिसर में धरने पर बैठ गए। इसकी सूचना कप्तान को मिली तो निरीक्षक को थाने पहुंचने का निर्देश दिया। इस निर्देश के दो घंटे बाद निरीक्षक थाने पहुंचे। इसको लेकर देर रात तक पंचायत होती रही। विधायक ने मामला विधान सभा में उठाने की बात कही है।
Tags: