धरने पर बैठे सपा विधायक, बोले- 'भाजपा के इशारे पर हमारा फोन नहीं उठा रहा थानाध्यक्ष

Youth India Times
By -
0

चंदौली। चंदौली के पीडीडीयू नगर में नाराज होकर विधायक धरने पर बैठ गए। बलुआ थानाध्यक्ष को बार बार फोन करने के बाद भी जवाब न देने से नाराज होकर शुक्रवार की देर रत सकलडीहा से सपा विधायक प्रभु नारायण यादव थाना परिसर में धरने पर बैठ गए। इसकी सूचना कप्तान को मिली तो निरीक्षक को थाने पहुंचने का निर्देश दिया। इस निर्देश के दो घंटे बाद निरीक्षक थाने पहुंचे। इसको लेकर देर रात तक पंचायत होती रही। विधायक ने मामला विधान सभा में उठाने की बात कही है।
हुआ यूं कि शनिवार को पुलिस ने प्रधान रह चुके पप्पू खान उर्फ़ टाइगर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी कि सूचना पर वस्तुस्थिति की जानकारी के लिए सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने शाम सवा सात बजे बलुआ थानाध्यक्ष को फोन लगाया। पूरी रिंग होने के बाद भी फोन नहीं उठा। विधायक ने लगातार सवा नौ बजे तक फोन लगाया लेकिन फोन नहीं उठा। इस पर सैकड़ो समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने कप्तान से भी इसकी शिकायत की। इसके बाद दूसरे के मोबाइल से कॉल करने पर इंस्पेक्टर ने फोन उठाया। इस पर विधायक ने इंस्पेक्टर को थाने पर बुलाया। वहीं कप्तान से इसकी शिकायत की। धरने पर विधायक ने कहा कि भाजपा नेताओं के इशारे पर सपा के लोगों का फोन नहीं उठाया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)