आजमगढ़ : कानून के शिकंजे में फंसा जिलाबदर अपराधी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट- वेद प्रकाश सिंह
आजमगढ़। जनपद की बिलरियागंज पुलिस ने रविवार की सुबह शासन द्वारा जिला बदर किए गए अपराधी को क्षेत्र के जगमलपुर मार्ग से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से लगभग सवा किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया है।
बिलरियागंज थाना प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य रविवार की सुबह अपनी टीम के साथ क्षेत्र के जैगहां बाजार में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि एक जिलाबदर अपराधी जयराजपुर की ओर से आ रहा है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने जगमलपुर गांव के पास बताई गई हुलिया के आधार पर चिन्हित किए गए युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से गांजा भी बरामद किया। पकड़ा गया आरोपी तारिक पुत्र कुद्दूस क्षेत्र के बिंदवल गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार गोवध, धोखाधड़ी, गुंडा व गैंगस्टर एक्ट सहित कई अभियोग पंजीकृत हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)