आजमगढ़: लूटे गए गहनों के साथ दबोचा गया ईनामी लुटेरा
By -Youth India Times
Thursday, September 08, 2022
0
शहर क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की कई घटनाओं को दिया था अंजाम रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस एवं स्वात टीम के संयुक्त प्रयास से गुरुवार की सुबह लूटे गए गहनों के साथ 25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गौरतलब है कि शहर के हीरापट्टी वार्ड में बीते 23 अगस्त की सुबह टहलने निकली महिला के गले की चेन छीन कर भागे बदमाश की पहचान हो जाने पर 25 हजार रुपए ईनाम घोषित सुमित उपाध्याय पुत्र त्रिभुवन उपाध्याय निवासी मुहल्ला पूरा जोधी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि पकड़े गए बदमाश द्वारा शहर क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। साथ ही यह जानकारी भी मिली कि इन घटनाओं में जौनपुर जिले के लाईन बाजार थाना अंतर्गत पचहटिया निवासी मोती जायसवाल पुत्र धन्नी प्रसाद भी शामिल है जो सुमित को वारदात के बाद सुरक्षित जगह पर शरण देने के साथ ही लूटे गए आभूषणों को खरीदने व बेचने का कार्य करता है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा चिन्हित किए गए इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए भी 25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित किया गया। गुरुवार की सुबह पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र में मड़या जयराम इलाके में पुराने बस स्टैंड के समीप ईनामी अपराधी मोती जायसवाल को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने लूटी गई सोने की दो चेन बरामद किया गया है।