आजमगढ़ : पशुचिकित्साधिकारी को नियमित पशुओं की जांच व जीओ टैकिंग के लिए किया निर्देशित
By -Youth India Times
Saturday, September 24, 2022
0
रिपोर्ट- दीपक सिंह आजमगढ़। मेहनगर कस्बे के वार्ड नं- दो अम्बेडकरनगर स्थित अस्थाई गौशाला का एसडीएम संत रंजन व ईओ अमिताभ मणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को देरशाम निरीक्षण किया , गौशाला की साफ-सफाई देख एसडीएम जहा खुश नजर वही पशुओं को प्रणाम कर सहलाते हुए केला, चना व गुड़ खिलाया , गौशाला पर भूसा, हरा चारा व चोकर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध था | वही अधिशासी अधिकारी को नियमित साफ सफाई व्यवस्था करने तथा पर्याप्त मात्रा में चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया , कहा कि कभी औचक निरीक्षण के दौरान पशुओं के चारे व भूसा की कमी पाई गई तो सम्बंधित के विरुद्ध होगी कार्यवाही , साथ ही फीडबैक रजिस्टर व आगंतुक रजिस्टर बनाने के दिए निर्देश ,इसी क्रम में पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि पशुओं की नियमित जांच व उनकी जी0ओ0 टैगिंग प्रत्येक दशा में हो ।