आजमगढ़: ग्रामीणों ने पांच को बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ा किया पुलिस के हवाले

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा कदीम (नहरूमपुर) गांव में मंगलवार की दोपहर ग्रामीणों ने बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए दो लग्जरी कार सवार पांच लोगों को पकड़ा और जमकर धुनाई के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछ-ताछ कर रही है।
बताते हैं नहरूमपुर गांव स्थित करिया का पूरा निवासी 10 वर्षीय सुनील पुत्र छन्नूलाल यादव पड़ोसी गांव देवारा जदीद स्थित नीजी विद्यालय में कक्षा चार का छात्र है। मंगलवार की दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद वह सहपाठियों के साथ घर लौट रहा था। आरोप है कि घर से लगभग एक किलोमीटर पहले सड़क पर दो कारें आकर रुकीं जिसमें सवार लोगों ने सुनील को बुलाकर रास्ता पूछा और और हाथ पकड़कर गाड़ी में खींचने लगे। इस घटना से हतप्रभ बालक के शोर मचाने पर आसपास के लोगो ने दोनों वाहनों में सवार पांच लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की और सूचना महराजगंज थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छत्तीसगढ़ प्रांत से रजिस्टर्ड डस्टर व क्रेटा कार को कब्जे में लेते हुए पांचों आरोपियों को थाने ले आई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये आरोपियों में एक छत्तीसगढ़, एक अंबेडकर नगर तथा तीन गोरखपुर के निवासी बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस अभी उनका नाम व पता बताने से परहेज कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मामले से संबंधित कोई तहरीर नहीं पड़ी है। इस संबंध में थानाप्रभारी कमलकांत वर्मा का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है, तहरीर मिलन पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)