आजमगढ़: अविशी यादव ने प्रथम प्रयास में नीट परीक्षा में हासिल की सफलता
By -Youth India Times
Friday, September 09, 20221 minute read
0
पिता ग्राम विकास अधिकारी, माता हैं सहायक अध्यापिका आजमगढ़। जनपद मुख्यालय आजमगढ़ की जमीन सिधारी (खैरातपुर) की रहने वाली छात्रा अविशी यादव ने नीट की परीक्षा को प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण कर आल इण्डिया रैंक 14147 व जनरल कैटेगरी में 6254 रैंक प्राप्त की। छात्रा के पिता मनोज कुमार यादव वर्तमान समय में विकास खण्ड पल्हनी, आजमगढ़ में ग्राम विकास विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं व माता श्रीमती दुर्गा देवी उच्च प्राथमिक विद्यालय, महरूपुर, विकास खण्ड सठियांव में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। छात्रा अविशी यादव ने इण्टरमीडिएट की परीक्षा इसी वर्ष सेन्ट्रल हिन्दू स्कूल (सीएचएस) वाराणसी से 92.2 प्रतिशत से उत्तीर्ण की है। छात्रा अविशी यादव ने नीट 2022-23 की परीक्षा प्रथम प्रमाण में ही उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता व परिजनों का और अपने गुरूजनों व शहर का नाम रोशन किया है।