आजमगढ़: खाड़ी देश से आयी मौत की खबर, घर में मच कोहराम

Youth India Times
By -
0

25 जुलाई को कुवैत गया था कमाने
आजमगढ। जीवकोपार्जन हेतु खाड़ी देश कुवैत में रहकर रोजीरोटी परिवार का भरणपोषण करने के मजरा के काम मे गया था। वह तो वापस नहीं लौटा पर उसके मौत की सूचना फोन पर परिजनों को मिली तो घर का माहौल अचानक गम में तब्दील हो गया। परिजन रोने पीटने लगे घर पर कोहराम मच गया। परिजन शव को वापस लाने के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं। उक्त मामला सिधारी थाना क्षेत्र के खेमऊपुर गांव का हैं। प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम खेमऊपुर निवासी राजनाथ राम 43 वर्ष पुत्र कुंजू प्रसाद अपने परिवार का भरणपोषण रोजीरोटी चलाने के लिए विगत जुलाई माह की 25 तारीख को घर से खाड़ी देश कुवैत गया था। वहां पर रहकर मजरा का काम करता था। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था कि अचानक 29 सितंबर वृहस्पतिवार को पत्नी फूला देवी की मोबाइल पर फोन आया कि आपके पति राजनाथ राम की मौत हो गयी हैं। यह सुनकर पत्नी के पैर से मानव जमीन खिसक गई हो। वह दहाड़ मार कर रोने लगी। घर मातम मच गया। मृतक राजनाथ राम की मौत का कारण का पता नही चल सका हैं। वह दो भाइयों में छोटा बताया जाता हैं। मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री के सर से पिता का साया उठ गया है। मृतक की पत्नी फूला देवी ने सरकार से मांग किया है कि उसके पति का शव कुवैत से मंगवाया जाय। ताकि उसका अंतिम संस्कार घर पर किया जा सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)