उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन

Youth India Times
By -
0

बालचंद त्यागी अध्यक्ष और रविंद्र सैनी बने महामंत्री
मऊ। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन की बैठक रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष यशवंत सिंह के निर्देशन में वरिष्ठ मान्यता पत्रकार रविंद्र सैनी के आवास पर आजमगढ़ मंडल के अध्यक्ष वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार नागेंद्र राय की अध्यक्षता में हुई । बैठक मे जिला कार्यकारिणी का गठन और संगठन की मजबूती पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार बालचंद त्यागी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार रविंद्र सैनी को महामंत्री चुना गया। इस दौरान तय हुआ कि शेष पदाधिकारियों का चयन अध्यक्ष और महामंत्री मिल बैठकर करेंगे। बैठक में मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राय, वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार ऋषिकेश पांडेय, वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार राहुल सिंह, पत्रकार विनोद कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार व अध्यक्ष बालचंद त्यागी, महामंत्री रविंद्र सैनी, ब्राम्हानंद पांडेय, अभिषेक राय, अप्पू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)