आजमगढ़ ब्रेकिंग: हरिहरपुर हत्याकाण्ड के आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली
By -Youth India Times
Wednesday, September 21, 20221 minute read
0
आजमगढ़। थाना कंधरापुर अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर में घटित हत्या की घटना का नामजद अभियुक्त मोनू यादव पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि आज रात करीब 9 बजे नामजद अभियुक्त मोनू यादव जो मुख्य आरोपी गोल्डी यादव का भाई है को कंधरापुर थाना क्षेत्र के खैरूद्दीन पुलिया के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उसके पास से असलहा व कारतूस बरामद हुआ है। घटना की विस्तृत पूछताछ पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। तीन फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। थाना कंधरापुर के द्वारा इस घटना की विवेचना की जा रही है। इनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जायेगी।