आजमगढ़: पीएम आवास के नाम पर कईयों से धोखाधड़ी

Youth India Times
By -
0

लगी ढाई लाख की चपत, एक आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार हुई महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पवई थाना क्षेत्र के महुआ ग्राम निवासी शकुंतला देवी पत्नी हरिलाल का आरोप है कि बीते 28 अगस्त को क्षेत्र के सहदुल्लापुर ग्राम निवासी वसीम पुत्र नूर मोहम्मद व जियालाल पुत्र संजू दोनों पीड़िता के घर पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में साढ़े तीन लाख रुपए लाभ दिलाने का झांसा देकर महिला से आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति लेकर कई सादे कागजों पर अंगूठा निशान ले लिया। आरोप है कि इसके बाद दोनों ने जालसाजी कर महिला के बैंक खाते से दो बार में 20 हजार रुपए निकाल लेने के साथ ही 22 अन्य लोगों के खाते से कुल दो लाख बावन हजार नौ सौ बाइस (252950) रुपए धोखे से निकाल लिए। जालसाजों द्वारा यह कृत्य बीते तीन सितंबर को किया गया। इस मामले में पीड़िता शकुंतला देवी की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ पवई थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया। शुक्रवार को दिन में उपनिरीक्षक अमरनाथ पांडेय ने सहयोगियों के साथ एक आरोपी जियालाल को क्षेत्र के बागबहार से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस को दूसरे आरोपी वसीम की तलाश है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)