रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सरायमीर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी पिता-पुत्र बताए गए हैं। पुलिस द्वारा भेजी गई आख्या रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन द्वारा सरायमीर क्षेत्र के शेरवां ग्राम निवासी मशरूफ अहमद पुत्र अब्दुल गनी व उसके पुत्र मुहम्मद अब्दुल्ला को गिरोहबंद अधिनियम के तहत पाबंद किया गया था। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने शेरवां ग्राम स्थित आरोपी पिता- पुत्र के घर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।