रिपोर्ट-एस चतुर्वेदी आजमगढ़। मेंहनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के बीरभानपुर गेट के पास बुधवार को दिन में असलहे के साथ मौजूद पशु तस्कर को धर दबोचा। बताते चलें कि अक्षयबर नगर पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रही पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि बीरभानपुर गांव के मुख्य गेट के पास पशु तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति असलहे के साथ मौजूद। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद युवक को काबू में कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़ा गया आरोपी फैसल पुत्र जुम्मन नट गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव का निवासी बताया गया है। गिरफ्तार आरोपी के के खिलाफ गंभीरपुर थाने में पशु क्रूरता तथा गैंग्स्टर सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत बताए गए हैं।