आजमगढ़: नाना की डांट से क्षुब्ध किशोर ने लगाई फांसी

Youth India Times
By -
0

नीम के पेड़ से लोवर के सहारे लटकता मिला शव
रिपोर्ट - दीपक सिंह
आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के टिसौरा गांव में शनिवार की रात नशे की हालत में देख नाना द्वारा लगाई गई कड़ी फटकार से क्षुब्ध 16 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के दोरजी धौरहरा ग्राम निवासी देवनारायन पासवान का 16 वर्षीय पुत्र विजय मेंहनगर क्षेत्र के टिसौरा ग्राम निवासी नन्हकू सरोज के घर अपने ननिहाल में रहता था। शनिवार की रात्रि करीब 8 बजे वह नशे की हालत में घर पहुंचा। यह देख नाना नन्हकू ने नाती विजय को कड़ी फटकार लगाई। इस बात से क्षुब्ध होकर विजय ने रात में किसी समय घर से कुछ दूरी पर स्थित नीम के पेड़ से लोवर के सहारे फंदा लगाकर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी लोगों को रविवार की सुबह पेड़ से लटके शव को देखने के बाद हुई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के नाना नन्हकू के अनुसार मृतक विजय मानसिक रूप से कमजोर था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)