स्कूल से घर आने के बाद उठाया कदम, 12वीं की थी छात्रा आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र के जोलहापुर गांव में शनिवार की शाम एक छात्रा का उसके घर के भीतर लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जोलहापुर गांव निवासी 18 वर्षीया निशा पुत्री राजेन्द्र 12वीं की छात्रा थी। शनिवार को वह स्कूल से घर पहुंची। परिजनों ने बताया कि परिवार के लोग धान की निराइ गुड़ाई करने के लिए खेत पर चले गए। देर शाम लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। बाहर से आवाज लगाने पर कोई आवाज नहीं आई। लोगों ने धक्का दिया तो दरवाजा की कुंडी खुल गई। परिजन अंदर पहुचे तो दुपट्टा के सहारे छत के चुल्ले से निशा का शव लटक रहा था। शव देखते ही परिवार की महिलाएं रोने चिल्लाने लगी। गांव के लोग भी मौके पर आ गए। वह चार भाई सात बहन में छोटी थी।