आजमगढ़: यूट्यूबरों के आतंक से परिषदीय शिक्षक परेशान, एसडीएम को सौंपा शिकायती पत्र
By -Youth India Times
Thursday, September 15, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। परिषदीय विद्यालयों में खबर कवरेज के बहाने पहुंचे यूट्यूब समाचार चैनल के पत्रकारों के आतंक से परेशान शिक्षकों की बैठक फूलपुर बीआरसी पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजनाथ यादव की अध्यक्षता में हुयी। बैठक में परिषदीय विद्यालयों में यूट्यूबरों की समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक के बाद एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की गयी। बैठक में शिक्षकों ने कहा कि यूट्यूब के फर्जी पत्रकारों द्वारा विद्यालयों में जाकर धमकाया जा रहा है। यू ट्यूबर अपने चैनलों के माध्यम से शिक्षकों पर अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय रम्मोपुर में अभी हाल ही में इस तरह की घटना घटी। तीन की संख्या में आए यूट्यूब चैनल के पत्रकार जिसमें दो लड़कियां भी शामिल थीं विद्यालय के कक्षों में घुसकर वीडीओ बनाने लगे। पूछने पर उनके द्वारा शिक्षकों के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया गया। इस बात को लेकर तहसील क्षेत्र के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। शिक्षाक्षेत्र फूलपुर, पवई और मार्टीनगंज में यू ट्यूब के पत्रकारों से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। यू ट्यूबर कक्षाओं के साथ ही रसोईघर में भी घुस जा रहे हैं। ब्लाक अध्यक्ष बृजनाथ यादव की अध्यक्षता में शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी ज्ञानचंद गुप्ता से मिलकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। इस अवसर पर चंद्रभान यादव, जुबेर अहमद, मीनू वर्मा, राधेश्याम यादव, सन्तोष यादव, रामआसरे सोनकर, महेंद्र यादव, सुरेन्द्र यादव सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।