पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार आजमगढ़। शराब के नशे में सीओ सगड़ी के आवास पर पत्थर फेंक रहे युवक को जीयनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अलीपुर गांव निवासी आशिक अली उर्फ चाउर शनिवार की रात में बागखालिस बाजार में सड़क पर शराब पी रहा था। सीओ ऑफिस का एक सिपाही उस रास्ते से गुजर रहा था। मना किया तो वह सिपाही से ही उलझ गया। सिपाही ने शराब पी रहे आसिफ अली को दो तमाचा जड़ दिया। इससे आक्रोशित युवक सगड़ी तहसील परिसर में स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी सगड़ी के आवास पर रात में पत्थर फेंकने लगा। पत्थर फेंक रहे युवक को सिपाहियों ने पकड़ लिया। सीओ ने अनिल कुमार वर्मा ने जीयनपुर कोतवाल को जानकारी दी। कोतवाली पुलिस ने युवक को शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।