आजमगढ़: बिद्युत बिल के बड़े बकायादारों के खिलाफ चला अभियान

Youth India Times
By -
0


विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से मचा हाहाकार

रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। विद्युत विभाग द्वारा फूलपुर नगर पंचायत एवं आसपास के इलाकों में बुधवार को विद्युत बिल बकाए की वसूली के उद्देश्य से चलाए गए अभियान के दौरान एक लाख रुपए से ज्यादा बकाया रखने वाले दर्जनों लोगों का विद्युत कनेक्शन काट दिए गए। सख्ती के साथ चलाए जा रहे इस अभियान को लेकर बड़े बकाएदारों में हाहाकार मचा हुआ है।
फूलपुर विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ विनोद कुमार यादव व अवर अभियंता निखिल शेखर सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान स्थानीय नगर पंचायत व अगल बगल के गावों में विद्युत बकाएदारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही में एक लाख से ऊपर के बकाया वालों के खिलाफ बुधवार की सुबह विच्छेदन की कार्रवाई शुरु कर दी गयी। जिसमें कस्बे के बड़े व्यापारियों में हड़कंप मच गया। सघन चेकिंग अभियान के दौरान बड़े व्यवसायियों को बचाने के लिए कार्यवाही कर रहे विभागीय अधिकारियों के मोबाइल की घण्टियाँ बजती रहीं। उनके सख्ती का आलम यह था कि अधिकारी बज रही मोबाइल की घंटी पर ध्यान ही नहीं दे रहे थे। विद्युत विच्छेदन अभियान को लेकर पूरे कस्बे में भागमभाग मची रही। भीषण गर्मी को देखते हुए विछेदन से प्रभावित शोहराब अहमद चकनुरी ने एक लाख नौ हजार रुपया जमा कर अपनी विद्युत आपूर्ति बहाल कराया। इस अभियान के सम्बंध में उपखण्ड अधिकारी विद्युत विनोद कुमार से बात करने पर बताया गया कि एक वर्ष से अधिक हो गया और सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य एकमुश्त समाधान योजना चलाई गई। इसके तहत सरचार्ज माफी और किस्तो में विद्युत बकाया बिल जमा करने का कार्य किया गया लेकिन बकाया विद्युत बिल नहीं जमा किया गया। अब एक लाख से ऊपर के बकाएदारों के खिलाफ एकमुश्त समाधान के बाद पुनः बकाया रहने की स्थिति में मीटर सहित समस्त विद्युत उपकरण विद्युत विभाग द्वारा जब्त कर लिया जाएगा। इस अभियान में विभाग के आशीष पाल, पंकज प्रजापति, प्रशांत कुमार, सन्तोष पाल आदि शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)