आजमगढ़: माहुल शराब कांड में छ: अन्य आरोपियों पर लगा रासुका
By -Youth India Times
Sunday, September 04, 2022
0
एसपी अनुराग आर्य की रिपोर्ट पर डीएम विशाल भारद्वाज ने की कार्यवाही रिपोर्ट - वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। जिले अहरौला थाना अंतर्गत माहुल बाजार में बीते फरवरी माह में देसी शराब की दुकान से बेची गई नकली व जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद मौत के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा प्रेषित किए गए पत्र के आधार पर शनिवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने छह अन्य आरोपियों को रासुका में पाबंद कर दिया। गौरतलब है कि माहुल बाजार स्थित देसी शराब दुकान से बेची गई जहरीली शराब के सेवन से जनपद के साथ ही पड़ोसी जिला अंबेडकरनगर के रहने वाले दर्जन भर से ज्यादा व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 5 दर्जन से ज्यादा लोग जहरीली शराब से बुरी तरह प्रभावित हुए। इस घटना के बाद पुलिस द्वारा नकली शराब कारोबारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के दौरान दुकान के अनुज्ञापी एवं फूलपुर क्षेत्र के सपा विधायक रमाकांत यादव के भांजे जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र निवासी रंगेश यादव के साथ ही रुपाईपुर निवासी एक परिवार के आधा दर्जन सदस्यों समेत अन्य कई लोगों को आरोपी बनाया गया। इस मामले में लिप्त आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ गैंगस्टर व रासुका के साथ ही अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति के जब्तीकरण की भी कार्रवाई हो चुकी है। इसी मामले में सपा विधायक व पूर्व सांसद रमाकांत यादव को भी जेल जाना पड़ा है। अभियुक्तों के शीघ्र जमानत पर छूट जाने की संभावना के दृष्टिगत तथा लोक व्यवस्था पर दुष्प्रभाव पड़ने की पूरी संभावना के मद्देनजर अहरौला थाना प्रभारी की रिपोर्ट तथा एसपी अनुराग आर्य द्वारा प्रेषित किए गए पत्र के आधार पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने शनिवार को इस मामले में आरोपित छह अन्य आरोपियों पर रासुका की मुहर लगा दी। पाबंद किए गए लोगों में सूर्यभान पुत्र रामफेर ग्राम गुवांई, पुनीत व पंकज पुत्र दयाराम यादव ग्राम चकगंजलीशाह (सरावां) थाना दीदारगंज, रामभोज पुत्र सुग्रीव ग्राम समसल्लीपुर एवं मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद सईद ग्राम रूपाईपुर थाना क्षेत्र अहरौला तथा अशोक यादव पुत्र बाबूराम यादव ग्राम ऊदपुर थाना क्षेत्र फूलपुर के निवासी बताए गए हैं।