आजमगढ़: पुलिस वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

Youth India Times
By -
0

बैंक जाते समय खलीलाबाद के पास हुई घटना
आजमगढ़। रानी की सराय कस्बा में वाराणसी की तरफ से आ रहे पुलिस वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठी मां बाल-बाल बच गई। घटना के समय मृतक मां को बाइक से लेकर दवा दिलाने के लिए रानी की सराय कस्बा आ रहा था। घटना के बाद पुलिस वाहन मौके से फरार हो गया।

रानी की सराय थाना क्षेत्र के सेमरहा गांव निवासी मुकेश यादव (20) पुत्र स्व. रामफेर के मां की तबीयत खराब थी। मुकेश अपनी मां को बाइक पर बैठा कर रानी की सराय कस्बा किसी डॉक्टर के पास लेकर जा रहा था। अभी वह कस्बा के पास ही पहुंचा था कि वाराणसी की तरफ से आ रहे पुलिस वाहन से बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठी मां दूर गिर जाने से बाल-बाल बच गई। घटना के बाद पुलिस वाहन चालक मय वाहन मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार वज्र वाहन वाराणसी से कैदी को पेशी पर लेकर आ रहा था। वहीं पुलिस अज्ञात वाहन से हादसे की बात कह रही है। मृतक दो भाईयों में छोटा था और स्नातक का छात्र था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)