आजमगढ़: ग्रामीण चिकित्सकों को लाइफ लाइन हॉस्पिटल देगी बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग-डॉ अनूप सिंह यादव

Youth India Times
By -
0

ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन का तीसरा स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन
आजमगढ़। ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन का तृतीय स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह शुक्रवार को नेहरू हाल के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यूरो सर्जन गोल्ड मेडलिस्ट, कई राज्यों के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित डॉ अनूप सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि डॉ धनंजय पांडे, डॉ नीतिश कुमार यादव, डॉ मनीषा मिश्र, डॉ जयेंद्र मणि मिश्रा राष्ट्रीय सचिव, प्रेमप्रकाश राय आदि द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संचालन प्रदेश एच जी विश्वकर्मा ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा अनूप सिंह यादव ने कहाकि मौके पर मिले प्राथमिक इलाज की बहुत अहमियत है। ग्रामीण चिकित्सक ही घायल को टांका आदि लगाकर रक्त रोकने का काम करते है, तब जाकर मरीज की जान बचती है और वह हमारे पास आकर उच्चस्तरीय सेवा प्राप्त करता है। हम लोग ऐसी सेवा देने वाली इकाई के आभारी है, जो मानव का जीवन बचाने का काम करते है। उन्होंने कहाकि चिकित्सक होने के लिए जीतना मैने पढाई किया अब चिकित्सक बनने के बाद 14 वर्षाे में उससे कहीं अधिक पढ़ाई कर रहा हूं। सभी चिकित्सकों को अपने क्षेत्र की पढ़़ाई करते रहना चाहिए तभी हम एक श्रेष्ठ चिकित्सक के रूप में सेवा दे सकते हैं। उन्होंने आगे कहाकि भारत देश में चिकित्सकों का अभाव हैं अगर अनुपात की बात की जाए तो हमारे देश में पांच लाख व्यक्ति के पीछे एक चिकित्सक का अनुपात है जबकि विकसित देशों में पांच हजार नागरिकों में एक चिकित्सक का अनुपात हैं। इस अभाव को कतई नजर अदांज नहीं किया जा सकता। ग्रामीणाचंलों में चिकित्सकीय सेवा दे कर रहे डिप्लोमाधारियों को बेसिक ट्रेनिंग देकर इन्हें योग्य बनाया जा सकता हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि लाइफ लाइन परिवार द्वारा सभी ग्रामीण चिकित्सको को निशुल्क बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग दिया जाएगा। बिहार प्रांत से आए संगठन के राष्ट्रीय सचिव डा जयेन्द्र मणि मिश्र ने कहाकि सरकार हमें या तो नौकरी प्रदान करें या फिर छह माह का ट्रेनिंग देकर हमें ग्रामीण स्तर पर चिकित्सकीय सेवा करने की अनुमति प्रदान करें। हमारे साथ सरकार सकारात्मक रूख करके हमें सम्मान देने का कार्य करें। अतिथिगण व कार्यक्रम आयोजक प्रदेश अध्यक्ष एके जैसवारा, प्रदेश सचिव एचजी विश्वकर्मा द्वारा डा अनूप सिंह यादव को माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा डॉ धनंजय पांडे, डॉ नीतिश कुमार यादव, डॉ मनीषा मिश्र, डॉ जयेंद्र मणि मिश्रा राष्ट्रीय सचिव ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन, प्रेमप्रकाश राय, पीके सरकार, गोविन्द दुबे, रामकेश यादव, संतोष शर्मा, बीएल उपाध्याय, आरबी मौर्या, अतुल, को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
आंगतुकों के प्रति आभार जताते हुए प्रदेश अध्यक्ष एके जैसवारा व प्रदेश सचिव हरिगोविन्द विश्वकर्मा ने कहाकि संगठन के दम पर ही अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जा सकता है, समारोह में अतिथिगण ने हमें अपना मार्गदर्शन देकर हमारे हौसला को बढ़ाने का काम किया है। लाइफ लाइन हास्पिटल के चिकित्सक डा अनूप सिंह यादव द्वारा हमें ट्रेनिंग दिए जाने का निर्णय का संगठन स्वागत करता है। इस अवसर पर बीएल उपाध्याय, आरबी मौर्या, एसपी सिंह, विशाल गौड, संतोष शर्मा, अनिल सरोज, अनिल गौड, दिनेश शर्मा, रामजीत सोनकर, यशवंत कुमार, उत्तम कुमार राय, सुखराज प्रजापति, राणा प्रताप शर्मा, धीरेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, सतीश विश्वकर्मा, नवीसान अहमद, चन्दू भट्टाचार्य, संजय तिवारी, बाबुल मंडल सहित भारी संख्या में ग्रामीण चिकित्सक मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)