आजमगढ़: नीट में सफलता पर जिलाजीत यादव को चहुओर मिल रही बधाईयां

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जिले के तहबरपुर इलाके के मंझारी गांव के रहने वाले जिलाजीत यादव पुत्र श्रीराम यादव ने इस वर्ष की नीट परीक्षा में बेहतर अंकों के साथ सफलता पायी है। ऐसी स्थिति में उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। जिलाजीत की प्राथमिक शिक्षा गांव से ही हुई। इसके बाद उसने क्षेत्र के ही एक इण्टर कालेज से इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की और नीट की तैयारी में जुट गया। पिछले वर्ष भी उसने नीट की परीक्षा दी थी मगर सफल नहीं हो सका। इस बार दूसरे प्रयास में उसने सफलता हासिल की। जिलाजीत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरूजनों के साथ-साथ अपनी छोटी बहन खुशबू यादव को दी है। उसका कहना है कि छोटी होने के बावजूद उसकी बहन उसे पढ़ाई के लिए लगातार प्रेरित करती थी। पिछले दो वर्षों से वह कोटा में रहकर तैयारी कर रहा था। उसे 720 में 629 अंक हासिल हुए हैं और उसकी आल इण्डिया रैंक 9846 है। उसका कहना है कि यदि पूरे मनोयोग से कोई भी काम किया जाय तो सफलता निश्चित तौर पर कदम चूमती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)