आजमगढ़: पशु तस्करों ने दिखाया दुस्साहस, पुलिस वाहन में टक्कर मार हुए फरार

Youth India Times
By -
0

खाई में पलटी जीप बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी तस्कर फरार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र में बुधवार की रात पिकअप सवार पशु तस्करों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए सड़क पर घेरेबंदी कर खड़ी पुलिस जीप में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पुलिस वाहन खाई में पलट गया। हालांकि इस दुर्घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए लेकिन पशु तस्करों द्वारा किए गए पथराव के चलते कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। घटना बरदह- मार्टिनगंज मार्ग पर दुबरा पुलिया के समीप हुई बताई गई है।
जानकारी के अनुसार बरदह थाने की पुलिस जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर बुधवार की रात पिकअप वाहन सवार पशु तस्करों को पकड़ने के लिए बरदह -मार्टिनगंज मार्ग पर दुबरा गांव स्थित पुलिया पर सड़क के बीच अपना वाहन खड़ा कर तस्करों का इंतजार कर रही थी। बताते हैं कि देर रात उधर से गुजर रहे पिकअप वाहन सवार पशु तस्करों का पुलिस से सामना हुआ। सड़क के बीच खड़े पुलिस वाहन को देख पशु तस्कर अपना वाहन कुछ दूरी पर खड़ा करके पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिए। पथराव के चलते पुलिस वाहन का अगला शीशा चकनाचूर हो गया। इसके बाद तस्कर पिकअप गाड़ी को बैक करके पीछे से पुलिस की जीप में जोरदार टक्कर मारते हुए उसी रास्ते फरार हो गए जिधर से आए थे। टक्कर के बाद पुलिस जीप बगल में स्थित खाई में जा गिरी। इस घटना में वाहन चालक होमगार्ड सुधीर तिवारी को हल्की-फुल्की चोटें आई जबकि अन्य पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। उस दौरान पुलिस जीप में एसआई सतीश चंद्र यादव अपने सहयोगियों के साथ मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए लेकिन पशु तस्करों का कुछ पता नहीं चला। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुई है। इलाके के लोगों का कहना है कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं, तो हम लोग कैसे सुरक्षित रह सकेंगे। बरदह थाने में खड़े क्षतिग्रस्त वाहन को देख बेखौफ पशु तस्करों के बुलंद हौसले का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि पशु तस्करों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी। इस घटना में शामिल पशु तस्करों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही उनके गिरेबां तक कानून के हाथ पहुंच जाएंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)