पीड़ित परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदना, अस्पताल में भर्ती घायल किशोरी का भी लिया हालचाल मार्ग दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हुई थी मौत आजमगढ़। आज शुक्रवार को भाजपा प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अखिलेश मिश्र उर्फ गुड्डू के नेतृत्व में सदर विधानसभा के एकरामपुर गांव पहुंचकर मार्ग दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हुई मौत मामले में पीड़ित परिजनों से मिलकर परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया। पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस दौरान राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव, सदर जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, लालगंज जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त राय, सत्येन्द्र राय, राजेश सिंह महुवारी, मनोज यादव, गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा मोनू विश्वकर्मा, गणेश शंकर मिश्रा, शब्द सिंह, मण्डल अध्यक्ष बाबूराम चौहान, ग्राम प्रधान रिंकू मौर्या, उपजिलाधिकारी सदर सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे। इसके पूर्व प्रतिनिधिमण्डल द्वारा दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल परिवार की बच्ची से मिलकर कुशलक्षेम पूछा गया। उक्त बच्ची का इलाज वेदांता हास्पिटल में चल रहा है।
बताते चलें कि 28 अगस्त को कार द्वारा विन्ध्याचल दर्शन के लिए जाते समय बरदह क्षेत्र के भगवानपुर नहर में मार्ग दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित कुल 8 लोगों की मौत हो गयी थी। इस दुर्घटना में परिवार की एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी जिसका इलाज वेदांता हास्पिटल में चल रहा है। मृतकों में पिंटू यादव (22) पुत्र लक्ष्मी, शिवप्रकाश (30) पुत्र लल्ला, अनोखी (3) पुत्री श्रीप्रकाश, मीना यादव (35) पत्नी शिव प्रकाश यादव, अपुन (17) सभी निवासी एकरामपुर (एक ही परिवार के सदस्य थे) तथा सुशील कुमार उर्फ बिट्टू (29) मिर्जा जगदीशपुर सहित बरदह के दो अन्य लोग भी शामिल हैं।