महिला सिपाही....माथा गरम है, सुबह से मेरा..एसएसपी ने कर दिया ठंडा

Youth India Times
By -
0

मुरादाबाद। इन दिनों यूपी पुलिस पर सोशल मीडिया का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। एक के बाद एक महिला कॉन्सटेबल के वर्दी में रील बनाने का मामला सामने आ रहा है। विभागीय कार्रवाई के बावजूद पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर वर्दी में रील बनाकर वायरल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को ऐसी ही एक रील वायरल होने पर एसएसपी ने महिला थाने में तैनात सिपाही शालिनी मलिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। अभी बीते सप्ताह ही एक महिला सिपाही निलंबित की गई थी। मामला मुरादाबाद शहर का है। जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के महिला थाने में शालिनी मलिक सिपाही के पद पर तैनात है। बताया गया कि महिला सिपाही शालिनी मलिक की इंस्टग्राम पर एक पुरानी वीडियो रील पड़ी थी। इस रील में सिपाही वर्दी पहन कर एक गाने पर एक्सप्रेशन देते नजर आ रही है। गाने के बोल माथा गरम है, सुबह से मेरा, रख दे हथेली न मां, तूने कुछ खाया, देर से क्यों आई... हैं।
रील वायरल होने के बाद किसी ने मुरादाबाद पुलिस के ट्विटर अकाउंट में ट्विट करके इसकी शिकायत अधिकारियों से की। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने सीओ सिविल लाइंस डॉ. अनूप सिंह से पूरे मामले की जांच कराई। सीओ की रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने महिला सिपाही को निलंबित कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)