आजमगढ़: मां के प्रति प्रेम जगने से घर से भागी थी बेटियां
By -
Tuesday, September 20, 2022
0
आजमगढ़। मां के प्रति जब प्रेम जगा तो बेटियों ने परिवार द्वारा बंटवारे की रस्म को तोड़कर मां के लिए मुम्बई चली गई। जीयनपुर क्षेत्र से लापता हुईं तीन चचेरी बहनों को पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर जिला अंतर्गत तुंगारेश्वर हाटा वसई बाजार से बरामद कर लिया। दो बहनों को मुंबई से आई उनकी मां अपने साथ ले गई थीं, जबकि तीसरी घूमने के लिए उनके साथ निकल पड़ी। स्वजन से पूछताछ के बाद पुलिस ने मुंबई में रह रही मां और लापता बहनों के मोबाइल को सर्विलांस के जरिए ट्रेस किया तो उन लड़कियों को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस विधिक प्रक्रिया के तहत ही बहनों को उनके स्वजन के सुपुर्द करेगी।
Tags: