आजमगढ़: केक काटकर मनी भारत रतन डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। खण्ड शिक्षा क्षेत्र सठियाव अन्तर्गत बरडीहा ग्राम मे स्थित लर्नर्स एकेडमी-केडीएस इन्टर कालेज के परिसर मे संयुक्त रूप से केक काटकर भारत रत्न डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती हर्ष एवं उल्लास के साथ धूम धाम से मनाई गई । शिक्षक की भूमिका शिष्य शिक्षण कार्य कर शिक्षक सम्मान करते नजर आए।
लर्नर्स एकेडमी -केडीएस इण्टर कालेज के शिष्य शिक्षक दिवस पर अपने गुरूओ का सम्मान अलग अनोखे अन्दाज मे शिक्षक का रोल प्ले कर किया।इसके बाद डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबन्धक ब्रज भूषण सिंह सिसोदिया ने किया।।स्वागत गान छात्रा आराधना यादव-साधना निषाद ने प्रस्तुत कर आगन्तुक अतिथियो का सम्मान किया । शिक्षको को माला पहनाकर छात्र-छात्राओ ने सम्मान किया।गुरू की गरिमा -महिमा पर विद्यार्थियो ने बखान किया।
प्रबन्धक ब्रज भूषण सिंह ने कहा कि भारत रत्न डाक्टर सर्वपलल्ली राधाकृष्णन एक आदर्श शिक्षक होने के साथ साथ आजाद भारत के प्रथम उप राष्टूरपति व देश दूसरे राष्ट्रपति बने। वह आदर्श पुरुष रहे।उनके आदर्श पर चलकर हम देश के अच्छे नागरिक बनकर सच्ची लगन अनुशासन का पालन कर देश की सेवा कर सकते है।इसके बाद प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र कुमार यादव सहित अन्य वक्तता ने डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बयक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अन्त मे केक काटा गया। छात्र-छात्राओ को पुरस्कार व उपहार का वितरण किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य कमलेश मिश्रा,अजय पाण्डेय, मनोज कुमार, रंजना,सीमा,डी के प्रजापति सहित तमाम छात्र-छात्राए व अभिभावक भारी संख्या मे मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)