आजमगढ़: पीड़ित परिजनों से मिले सांसद निरहुआ, प्रकट की संवेदना
By -Youth India Times
Wednesday, September 07, 20221 minute read
0
सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई थी मौत किसान दुर्घटना बीमा निधि व विवेकाधीन कोष से मदद का दिलाया भरोसा आजमगढ़। सांसद भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शहर से सटे एकरामपुर गांव पहुंच कर पिछले दिनों एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों के मृत होने पर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की और किसान दुर्घटना बीमा निधि व विवेकाधीन कोष से मदद की बात कही। वहीं गांव में ही एक अन्य परिवार में पहुंच कर लोगों से मुलाकात की और आजमगढ़ की तमाम समस्याओं के बारे में बात की। इस दौरान उनके साथ प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अखिलेश मिश्र उर्फ गुड्डू, संतोष श्रीवास्तव, रजनीश राय, विनोद, गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा मोनू विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।