आजमगढ़ : दबंगई! पुलिस की मौजूदगी में मड़ई गिराकर बिछा दिया खड़ंजा, देखें वीडियो
By -Youth India Times
Wednesday, September 21, 2022
0
एसडीएम के आदेश को लेखपाल ने फाड़ा आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के महुवारा गांव में एक व्यक्ति की मड़ई गिरा का खड़जा बिछवा दिया गया। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में यह सब हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने डीएम व एसपी को पत्रक सौंप कर शिकायत की है। महुवारा गांव निवासी पीड़ित अमरनाथ यादव के अनुसार गांव के प्रधान को मिलाकर दबंगों ने उसके घर की पुरानी दीवार 15 सितंबर को गिरा दी। मौके पर लेखपाल व पुलिस भी मौजूद थी। दीवार गिराने के साथ ही वहां पर खड़ंजा बिछा दिया गया। बताया कि इस संबंध में उपजिलाधिकारी फूलपुर ज्ञानचंद गुप्ता ने खड़ंजा आपसी सुलह समझौते से लगाए जाने के निर्देश दिए थे। साथ ही एसओ अहरौला को शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया था।
पीड़ित का कहना है कि एसडीएम के आदेश को जब लेखपाल को दिखाया गया तो उसने उक्त आदेश को ही फाड़ दिया। मां ने विरोध किया तो उसे धक्का दे कर हटा दिया गया। पीड़ित ने जिलाधिकारी व एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।