dummy photo |
आजमगढ़। घर पर छुट्टी बिताने आए ट्रक चालक को वाहन चोरों ने तगड़ा झटका दे दिया। घर से बाइक लेकर आई ट्रक चालक की नजरों के सामने ही वाहन चोर उसकी बाइक ले उड़े। घटना फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर बरौली गांव के समीप सोमवार की शाम घटित हुई।
सदरपुर बरौली ग्राम निवासी व पेशे से ट्रक चालक अनीस अहमद पुत्र मुमताज सोमवार की शाम अपनी स्प्लेंडर बाइक लेकर घर से निकला और गांव के बाहर स्थित एक स्थान पर अपनी बाइक खड़ी कर दिया। शाम करीब 7 बजे दुर्वासा मार्ग से आए बाइक सवार दो युवक अनीस की बाइक के पास रुके और उसमें से एक व्यक्ति अनीस की बाइक का लाक खोलकर मुड़ियार गांव की ओर भागने लगा। यह देख अनीस रेल पटरी के किनारे रखे पत्थरों से प्रहार करते हुए शोर मचाने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग बाइक लेकर भागने वालों घेरने का प्रयास किए। ग्रामीणों की घेरेबंदी तोड़ एक युवक अनीस की बाइक लेकर भागने में सफल रहा जबकि दूसरा अपनी बाइक को लेकर आगे बढ़ा तो बबलू सोनकर नामक युवक उसे रोकने के लिए बाइक के आगे खड़ा हो गया। दुस्साहस का परिचय देते हुए बाइक सवार बबलू को टक्कर मारकर भागने की कोशिश में बाइक सहित गिर पड़ा और पैदल मुड़ियार गांव की ओर भागने लगा। ग्रामीणों ने पैदल भाग रहे वाहन चोर का पीछा किया लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी वाहन चोरों को पकड़ने के लिए क्षेत्र की घेरेबंदी की लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका। घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा फूलपुर कोतवाली में अज्ञात की खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज की मदद से चोरों का पता लगाने में जुटी है।